राजस्थान : खेत में मिले हेलीकॉप्टर नुमा पाकिस्तानी गुब्बारे ने बढ़ाई जांच एजेंसियों की चिंता

By: Ankur Wed, 04 Nov 2020 1:15:32

राजस्थान : खेत में मिले हेलीकॉप्टर नुमा पाकिस्तानी गुब्बारे ने बढ़ाई जांच एजेंसियों की चिंता

राजस्थान की सीमा पकिस्तान बोर्डर से लगती हैं जिसके चलते यहां संदिग्ध गतिविधियों और जासूसी का खतरा ज्यादा बना रहता है। बीते दिन राजस्थान के नापासर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी शेरेरां के गांव आसेरा की रोही में मंगलवार सुबह एक खेत में हवा में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से सनसनी फैल गई। हरे रंग का प्लास्टिक नुमा हेलीकॉप्टर जैसा गुब्बारे की सूचना ग्रामीणों ने शेरेरां पुलिस चौकी इंचार्ज सुरजाराम को दी। चौकी इंचार्ज ने नापासर थानाधिकारी जगदीश पांडर को सूचित किया।

थानाधिकारी जगदीश पांडर मय पुलिस जाब्ता शेरेरां चौकी पहुंच कर आशेरा रोही में धनाराम के खेत में पहुंचकर उच्चाधिकारियों को इस संबंध में अवगत करवाया। थानाधिकारी पांडर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आर्मी इंटेलिजेंस व सीआईडी जोन और सेंट्रल आईबी को भी अवगत करवाया गया। इन सब को अवगत करवाने के बाद यह सभी शेरेरां चौकी के गांव आशेरा रोही पहुंचे और प्लास्टिक से बना हुआ हेलिकॉप्टर जैसे आकार के गुब्बारे जिस पर पीआईए व चांद तारे के चित्र अंकित थे को चैक किया गया।

थानाधिकारी ने बताया की इस गुब्बारे का पूरा निरीक्षण किया गया जिसमें किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु व अन्य किसी भी प्रकार की कोई सामग्री नहीं पाई गई जिसको गैस द्वारा हवा में छोड़ा गया था मौके पर ही गुब्बारे की गैस निकालकर पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में कर के नापासर थाने ले आए।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात, ताले तोड़कर गारमेंट फैक्ट्री से उड़ा ले गए 30 लाख का माल

# जयपुर : फंदे पर लटका मिला छात्र का शव, हत्या है या सुसाइड बना सवाल

# अजमेर : हाइवे के पास मिली लड़की की अधजली लाश, मारकर लाने के बाद पेट्रोल डाल जलाया, नहीं हो पाई शिनाख्त

# केजरीवाल ने माना- दिल्‍ली में आ चुकी है कोरोना संक्रमण की तीसरी वेव

# नाडा ने लिए रविंद्र जडेजा और केएल राहुल के सैंपल, कुछ माह पहले जारी हुआ था इनको नोटिस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com